सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध गतिविधियों पर समन्वय बनाकर रखी जाएगी नजर

  • संरचित समन्वय तंत्र की बैठक में लिए गए कई महत्वपूर्ण निर्णय , बैठक में एसएसबी , एसडीएम , एसडीपीओ, सहित अन्य थानाध्यक्ष ने लिया भाग

न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल

45 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल, बीरपुर में सशस्त्र सीमा बल नई दिल्ली के निर्देश पर संरचित समन्वय तंत्र विकसित करने के उद्देश्य से समन्वय बैठक हुई । जिसमें विभिन विभागों के अधिकारी और प्रतिनिधि ने भाग लिया । मौके पर बैठक में एसडीएम वीरपुर ,एसडीपीओ वीरपुर ,निर्मली , थानाध्यक्ष वीरपुर ,रतनपुरा,भीमनगर,भपटियाही, कुनौली , डगमारा, निर्मली, कस्टम भीमनगर और सशस्त्र सीमा बल, 45वी वाहिनी के सेकेंड कमांडेंट जे के शर्मा, डिप्टी कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक , हरजीत रॉय, सुमन सौरभ ने भाग लिया।
बैठक में कई बिंदुओं पर विस्तार पूर्वक चर्चा हुई।इसमें सीमा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के बारे में और सूचना साझा करने, मादक पदार्थ, मानव तस्करी और प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी को रोकने के लिए संयुक्त रूप से कार्यवाही करने, आगामी चुनावों को मद्देनजर रखते हुए सीमा क्षेत्र में पेट्रोलिंग नाका को बढ़ाने सीमा क्षेत्र में थर्ड कंट्री नेशनल्स की पहचान , निगरानी ,मानसून के चलते बाढ़ जैसी हालातो से निपटने के लिए तैयार रहने,दोहरी नागरिकता वाले लोगों को चिन्हित करने,जमीनी स्तर पर समन्वय स्थापित करने पर सौहार्दपूर्ण एवं सकारात्मक रही ।
सभी ने मिलकर संयुक्त रूप से अपनी-अपनी जिम्मेदारी दृढ़ता एवं निष्ठा पूर्वक निभाने की बात कही।