सिमरी बख़्तियारपुर के हुसैनचक चौक पर जेवरात दुकान से हजारों रुपये के सामानों की चोरी

न्यूज स्कैन ब्यूरो सहरसा

सहरसा-सिमरी बख्तियारपुर सड़क मार्ग के हुसैन चक चौक के समीप एक जेवरात की दुकान को अज्ञात चोरों ने बुधवार की देर रात हजारों रुपए की जेवरात पर हाथ साफ कर फरार हो गया। घटना की सूचना पीड़ित दुकानदार को उस वक्त हुई जब स्थानीय लोगों द्वारा उसे फोन कर सूचना दी गई। घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार जब अपने दुकान पर पहुंचे तो देखा कि उसके दुकान के ऊपर का भेंडिलेटर टूटा हुआ है। जिसके बाद उसे चोरी होने की आशंका हुई। घटना के संबंध में पीड़ित दुकानदार बख्तियारपुर थाना क्षेत्र सैनी टोला के वार्ड संख्या 28 के निवासी आशीष कुमार ने बताया कि वह बुधवार की शाम अपनी दुकान बंद कर अपने घर चले गया।

जिसके बाद गुरुवार सुबह उसे स्थानीय लोगों के द्वारा उसके दुकान में चोरी होने की आशंका जताते हुए सूचना दी। जिसके बाद वह दुकान पर पहुंच कर अपना दुकान खोला तो देखा कि उसके दुकान का ऊपर का भेंडिलेटर टूटा हुआ है और उसके दुकान में रखा करीब 80 हजार रुपए की मूल्य का जेवरात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी कर मौके का फायदा उठा कर भाग निकला। जिसके बाद दुकानदार द्वारा घटना की सूचना बख्तियारपुर पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची बख्तियारपुर पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है। दुकानदार ने बताया कि इससे पूर्व भी उसके दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा करीब सात लाख रुपए की मूल्य की जेवरात की चोरी कर ली गई थी। बताते चले कि इससे पूर्व अज्ञात चोरों ने इसके अलावे हुसैन चक चौक के समीप अन्य जेवरात सहित कई दूकानों को निशाना बना चुका है।