गांव में गंगा, घर में तबाही: रत्तीपुर बैरिया बना जल-टापू

रविंद्र कुमार शर्मा, भागलपुर

गंगा अब सिर्फ नदी नहीं, संकट बन चुकी है। पानी का बढ़ता कहर प्रशासन की नाकामी को बेरहमी से उजागर कर रहा है। नाथनगर प्रखंड के रसीदपुर पंचायत का रत्तीपुर बैरिया गांव पूरी तरह टापू में तब्दील हो गया है — न सड़क, न बिजली, न राहत, सिर्फ पानी और बेबसी।

गांव का भागलपुर शहर से हर संपर्क टूट चुका है। ग्रामीण नावों से ज़रूरी सामान मंगवाने को मजबूर हैं। बुजुर्ग, महिलाएं और बच्चे एक-एक घड़ी जिंदगी की जद्दोजहद में फंसे हैं, लेकिन प्रशासन अब तक सिर्फ “सर्वे और आश्वासन” की नौटंकी कर रहा है।

गांव में ना चिकित्सा सहायता है, ना पीने का साफ पानी, ना बिजली, ना कोई सरकारी चेहरा जो हालात का जायज़ा लेने पहुंचा हो। लोग अपने दम पर जूझ रहे हैं और सरकार तमाशबीन बनी बैठी है।

“क्या प्रशासन को किसी अनहोनी का इंतज़ार है?”, ये सवाल अब ग्रामीण खुलकर पूछ रहे हैं। रत्तीपुर बैरिया के लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि राहत व सुरक्षित रास्ते की व्यवस्था तुरंत नहीं की गई, तो वे ज़िला मुख्यालय का घेराव करेंगे।