ऑपरेशन मुस्कान: खगड़िया पुलिस ने लौटाए 15 लोगों को उनका मोबाइल, कीमत करीब 2.80 लाख रुपये

न्यूज स्कैन ब्यूरो, खगड़िया

खगड़िया पुलिस ने ऑपरेशन मुस्कान के तहत 15 लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाया है। इनमें खगड़िया, कटिहार, समस्तीपुर सहित अन्य लोग शामिल हैं। पुलिस की माने तो इन मोबाइल की कीमत करीब 2.80 लाख रूपये है। मोबाइल धारकों ने मोबाइल प्राप्त करने के बाद खगड़िया पुलिस प्रशासन द्वारा किए गए कार्यों की काफी प्रशंसा की, जहां उनकी खुशी स्पष्ट उनके चेहरे से देखी जा सकती थी। गुरुवार को पुलिस कार्यालय में इन लोगों को उनके स्मार्टफोन सौंपे गये।

लगातार चल रहा ऑपरेशन मुस्कान

एसपी राकेश कुमार ने बताया कि खगड़िया पुलिस के द्वारा लगातार ऑपरेशन मुस्कान चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन के तहत लोग अपना खोया हुआ मोबाइल वापस पा सकते हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस अभियान के तहत ज्यादातर मोबाइल खोने की शिकायतें मिली थी। इनमें से 15 मोबाइल का सत्यापन कर उनके मालिकों को सौंप दिया गया है, जबकि बाकी की जांच जारी है।

मोबाइल पाते ही चेहरों पर दिखी मुस्कान

मोबाइल वापस पाने वाले लोगों ने अपनी खुशी जाहिर की। सभी के चेहरे पर मुस्कान देखी गई। मोबाइल धारकों ने बताया कि मोबाइल खोने के उम्मीद नहीं थी कि वो पुनः मिलेगा। पुलिस ने उनके मोबाइल उनके हाथ में देकर उनकी खुशियां लौटाई है।