न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
भाई-बहन के अटूट स्नेह और सांस्कृतिक मूल्यों के प्रतीक रक्षाबंधन पर्व का भव्य आयोजन गुरुवार को टीएनबी कॉलेज, भागलपुर परिसर में अत्यंत हर्षोल्लास एवं पारंपरिक गरिमा के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर संपूर्ण परिसर भाईचारे, सौहार्द एवं रंग-बिरंगी सांस्कृतिक छवियों से सराबोर रहा।
इस विशेष आयोजन की संयोजना कॉलेज के छात्र संगठन एवं सांस्कृतिक समिति के संयुक्त तत्वावधान में की गई थी। कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंगलाचरण से हुई, जिसके पश्चात छात्राओं ने विधिवत रूप से छात्रों की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधकर उनके मंगलमय जीवन की कामना की। छात्रों ने भी अपनी ‘बहनों’ को जीवनभर सम्मान, सुरक्षा और स्नेह देने का संकल्प लिया।
कॉलेज के अध्यक्ष देव सूरज ने इस अवसर पर कहा, “ऐसे सांस्कृतिक आयोजन न केवल हमारी गौरवशाली परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि छात्रों के व्यक्तित्व निर्माण एवं सामाजिक सौहार्द को भी प्रोत्साहित करते हैं। रक्षाबंधन जैसा पर्व, शिक्षण संस्थानों में आपसी संबंधों को मधुरता प्रदान करता है।”
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत गीत, कविता पाठ, और शास्त्रीय एवं लोक नृत्यों ने समां बांध दिया। रक्षाबंधन के ऐतिहासिक, सांस्कृतिक और सामाजिक पहलुओं को इन प्रस्तुतियों के माध्यम से बखूबी उजागर किया गया।
महाविद्यालय के प्राध्यापकों एवं शिक्षकीय स्टाफ ने भी पूरे उत्साह से कार्यक्रम में सहभागिता निभाई। अंत में सभी के बीच मिठाइयों का वितरण हुआ तथा एक-दूसरे को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं देकर कार्यक्रम का समापन किया गया।