न्यूज स्कैन ब्यूरो, लखीसराय
जिले के पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केंद्र का गुरुवार को डीआईजी राकेश कुमार ने निरीक्षण किया। इस दौरान लखीसराय एसपी अजय कुमार भी उनके साथ मौजूद रहे। निरीक्षण के तहत डीआईजी ने नवनियुक्त प्रशिक्षु सिपाहियों के लिए चल रही व्यवस्थाओं, विशेष रूप से मेस, बैरक और आवासीय सुविधाओं की विस्तार से समीक्षा की।उन्होंने सिपाहियों के रहन-सहन, भोजन व्यवस्था और दैनिक जरूरतों से जुड़ी सुविधाओं का गहन मूल्यांकन किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए ताकि प्रशिक्षण के दौरान किसी भी तरह की असुविधा न हो।

डीआईजी ने महिला और पुरुष जवानों के लिए तैयार किए जा रहे भोजन की गुणवत्ता की भी जांच की और संतोष व्यक्त किया। उन्होंने जवानों की परेड का निरीक्षण किया और सलामी ली। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि परेड केवल एक शारीरिक अभ्यास नहीं, बल्कि अनुशासन, कर्तव्य-भावना और आत्मानुशासन का प्रशिक्षण है।

उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि हर जवान को वर्दी पहनने का सलीका, चलने-बोलने का तरीका और वरिष्ठों को सम्मान देने की कला आनी चाहिए—और यह सब परेड के माध्यम से ही आता है। उन्होंने यह भी कहा कि नियमित परेड न केवल शारीरिक फिटनेस को बनाए रखती है, बल्कि मानसिक मजबूती भी देती है निरीक्षण के अंत में डीआईजी ने प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं पर संतोष जताया और सुधार के लिए कुछ आवश्यक सुझाव भी दिए।