न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
जल संसाधन विभाग के मुख्यालय से आई दो सदस्यीय उड़नदस्ता टीम ने गुरुवार को त्रिवेणी कंस्ट्रक्शन कंपनी द्वारा कराए गए कटाव निरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। यह कार्य गोपालपुर क्षेत्र के कट प्वाइंट पर कराया गया था, जिसमें मिट्टी भराई, सीट पाइलिंग, बोल्डर क्रेटिंग और जियो बैग की स्थापना शामिल है।
निरीक्षण के दौरान टीम ने मिट्टी भराई की लंबाई और जियो बैग में भरे गए बालू का वजन आदि की बारीकी से जांच की। इस दौरान टीम ने कार्य की गुणवत्ता और मानकों की भी समीक्षा की।
उड़नदस्ता टीम में कार्यपालक अभियंता ई. अशोक कुमार और सहायक अभियंता ई. मुकेश कुमार शामिल थे। टीम के अभियंताओं ने बताया कि निरीक्षण रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की प्रक्रिया तय की जाएगी।
गौरतलब है कि यह निरीक्षण कटाव प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे निर्माण कार्यों की निगरानी और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया है।
















