न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
भागलपुर प्रक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विवेक कुमार ने बुधवार देर शाम नवगछिया पुलिस लाइन स्थित प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने नवगछिया एसपी प्रेरणा कुमार के साथ प्रशिक्षणरत नए जवानों की गतिविधियों, प्रशिक्षण की गुणवत्ता और व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान आईजी ने जवानों से अनुशासन, शिष्टाचार और सम्मान जैसे मूलभूत विषयों पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होंने कहा कि एक आदर्श पुलिसकर्मी के लिए ये गुण अत्यंत आवश्यक हैं। इस दौरान आईजी ने मेस और बैरक का भी निरीक्षण किया।
इसके उपरांत उन्होंने लंबित मामलों, अपराध नियंत्रण और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर समीक्षा बैठक की। इस बैठक में नगर थाना प्रभारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओमप्रकाश, हेडक्वार्टर डीएसपी समेत कई पुलिस पदाधिकारी उपस्थित थे।
आईजी ने विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने को लेकर अपराधियों की सूची की समीक्षा की और आवश्यक रणनीति बनाने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे जवानों को क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग के लिए तैयार किया जा रहा है।
आईजी का यह दौरा नवगछिया पुलिस प्रशासन के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है, क्योंकि यह न केवल प्रशिक्षण व्यवस्था का मूल्यांकन था, बल्कि कानून-व्यवस्था की स्थिति और चुनाव पूर्व तैयारी की दिशा में एक अहम कदम भी था।















