खगड़िया में फर्जी डॉक्टर फर्जी जांच रिपोर्ट पर करते हैं मरीजों का इलाज

  • खगड़िया जिले की परबत्ता प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत के मड़ैया बाजार में अवैध अल्ट्रासाउंड से रिपोर्ट जारी

न्यूज स्कैन ब्यूरो (परबत्ता) खगड़िया

देख रहे हैं बिहार के स्वास्थ्य मंत्री साहब …… खगड़िया जिले में फर्जी डॉक्टर फर्जी जांच रिपोर्ट पर इलाज कर रहे हैं। अगर कोई घटना हुई तो इसकी जिम्मेवारी कौन लेगा? “The News Scan” खगड़िया स्वास्थ्य विभाग के नाक के नीचे कैसे यह गोरखधंधा हो रहा है इसकी जानकारी आज आपको देगा। परबत्ता प्रखंड के पिपरालतीफ पंचायत अंतर्गत मड़ैया बाजार स्थित मेक्स अल्ट्रासाउंड सेंटर में बिना किसी प्रशिक्षण के झोलाछाप डॉक्टर वी. के. सिंह (राजू) द्वारा मरीजों की जांच और इलाज किया जा रहा है। जो धड़ल्ले से बाजार में ऐसा कर रहे हैं। जिनके पास न तो कोई डॉक्टर का सर्टिफिकेट है न ही अल्ट्रासाउंड का कोई लाइसेंस है। जिसके कारण लोगों की जान पर बन सकती है।

मानक की पूरी अनदेखी

लोगों के इलाज करने वाले फर्जी डॉक्टर वीके राजू सिर्फ क्लीनिक ही नहीं चला रहे हैं, बल्कि उनके द्वारा फर्जी मैक्स नामक अल्ट्रासाउंड भी संचालित किया जा रहा है। दोनो जगह स्वास्थ्य मानक को ठेंगा दिखाया जा रहा है। कुछ दिनों पहले फर्जी डॉक्टर के जनता हेल्थ केयर की पर्ची पर चिंता कुमारी नामक मरीज का इलाज कर उसे मेक्स अल्ट्रासाउंड भेजा गया। लेकिन फर्जी डॉक्टर के पर्ची और रिपोर्ट पर मरीज की उम्र ही नहीं अंकित है। जबकि अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट में भी किसी डॉक्टर का हस्ताक्षर नहीं है।

सील होने के 7 माह बाद पुन: हुआ संचालित

गौरतलब है कि बीते वर्ष 11 दिसंबर को अवैध रूप से संचालित स्वास्थ्य संस्थानों की जांच के लिए सीएचसी प्रभारी डॉ. कशिश राय, अंचल अधिकारी मोना गुप्ता और ग्रामीण विकास अभिकरण के अधिकारी की टीम गठित की गई थी। छापेमारी के दौरान चन्द्रकला एक्स-रे सेंटर, जनता हेल्थ सेंटर और सान्वी हेल्थ सेंटर को वैध दस्तावेज न होने पर सील कर दिया गया था। इसके बावजूद जनता हेल्थ केयर में डॉ. वी. के. राजू द्वारा इलाज जारी है, जिससे साफ है कि प्रशासनिक कार्रवाई का इन पर कोई असर नहीं पड़ा। मामले में सीएचसी प्रभारी ने कहा कि यदि सील किए गए क्लिनिक दुबारा चालू है, तो यह गंभीर मामला है और सिविल सर्जन को सूचित किया जाएगा।