न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिले के कुरसेला प्रखंड के उत्तरी मुरादपुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में नाला के पानी का घरों में एवं सड़क पर बहाव होने से जलजमाव की स्थिति बन गई है ।
जिससे मोहल्ले वासियों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।
मोहल्लेवासी लालू अंसारी , शौकत अंसारी, आलम अंसारी, सद्दाम अंसारी आदि ने बताया कि यह नाला 15वीं वित्त योजना से बनी है । संवेदक द्वारा नाला सह सड़क निर्माण में घोर अनियमितता बरती गई है।
जिसके कारण नाले का पानी आउट फाल में ना जाकर सड़कों तथा बसोवास में यत्र तत्र रिशता रहता है।
जिससे मोहल्ला में रहने वाले लोगों को गंदे पानी से होकर आना- जाना पड़ता है।
सड़क पर गंदे पानी के रिसाव से मोहल्ले वासियों में गंभीर बिमारी फैलने की आशंका व्याप्त है।
मोहल्ले वासियों को मच्छर जनित रोग के फैलने का भय सता रहा है। मोहल्ले की रहने वाली बुलबुल खातून ने व्यथित मन से बताया कि थोड़ी वर्षा होने पर भी नाला का पानी आंगन में जमा हो जाता है जिससे खाना पीना बनाने में भी दिक्कत होती है। मौके पर पहुंचे प्रखंड राजद के युवा अध्यक्ष गणेश यादव ने बताया कि बरारी विधानसभा क्षेत्र के इस सड़क के बारे में सोशल मीडिया से जानकारी मिली थी, यहा की स्थिति बेहद खराब है।