न्यूज स्कैन ब्यूरो,अररिया
अररिया के सीमांचल डिग्री कॉलेज में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त चिकित्सक एवं सऊदी अरब के जेद्दा अलहली विश्वविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डॉ मो.सलमान अख्तर ने कॉलेज के छात्र छात्राओं के साथ सीधा संवाद करते हुए कैरियर को लेकर मार्गदर्शन दिया।
डॉ मो.सलमान अख्तर बिहार सरकार के स्वास्थ्य विभाग के निदेशक पद पर रह चुके हैं।भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय के वैज्ञानिक के रूप में संबद्ध रहे डॉ अख्तर जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के मेडिकल संकाय में विजिटिंग प्रोफेसर रह चुके हैं।वर्तमान समय में सऊदी अरब के जेद्दा अलहली विश्वविद्यालय में ऑनकोलॉजी विभाग के सहायक प्राध्यापक के रूप में कार्य कर रहे हैं।नई दिल्ली एम्स के ऑनकोलॉजी विभाग तथा जामिया मिलिया इस्लामिया से डॉक्ट्रेट की उपाधि प्रदान किए हैं। ब्रेस्ट कैंसर रोगियों के प्रभावी प्रबंधन एवं उपचार उनका शोध का विषय रहा है।

कॉलेज के छात्र-छात्राओं के साथ संवाद के क्रम में मेडिकल क्षेत्र में संभावनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला।उन्होंने बताया कि ऑनकोलॉजी आज की सबसे तेजी से उभरती हुई चिकित्सा शाखाओं में से एक है। उन्होंने कहा कि यदि कोई छात्र परिश्रम, समर्पण और अनुशासन के साथ अध्ययन करें तो न केवल देश बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपने मुकाम हासिल कर सकती है।
मौके पर बड़ी संख्या में छात्र -छात्राओं के साथ कॉलेज के शिक्षक और गैर शिक्षकेतर कर्मचारी मौजूद थे।