न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज
किशनगंज पुलिस ने गबन, मानव तस्करी, अवैध व्यापार और अन्य संगीन अपराधों में लिप्त तीन कुख्यात अपराधियों रहीमुद्दीन उर्फ हैबर, मो. कुर्बान, और चाँद हुसैन उर्फ चॉद के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू की है। भारतीय दंड संहिता (BNSS) की धारा-107 के तहत इनकी चल-अचल संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पुलिस ने न्यायालय में कुर्की के लिए आवेदन दाखिल किया है और आदेश मिलते ही संपत्ति जब्त की जाएगी। इस कार्रवाई में किशनगंज के AIMIM के जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन उर्फ हैबर का नाम सामने आने से मामला सुर्खियों में है।

पुलिस ने तीनों आरोपियों की आपराधिक कुंडली जारी की है। जिसमें AIMIM के जिला अध्यक्ष रहीमुद्दीन उर्फ हैबर पर ठाकुरगंज थाना में गबन, मारपीट, धमकी, जबरन वसूली, चोरी, धोखाधड़ी और दुष्कर्म जैसे कई मामलों में नामजद है। यह अपराधी संगीन धाराओं में शामिल है और अपराध की दुनिया में गहरी पैठ रखता है। मो. कुर्बान मानव तस्करी, अवैध देह व्यापार और पॉक्सो अधिनियम के तहत अपराधों में लिप्त है, जिसकी गतिविधियां सामाजिक सुरक्षा के लिए खतरा बनी हुई हैं। वहीं, चाँद हुसैन उर्फ चॉद बहादुरगंज में हाल के एक मामले सहित अन्य संगीन अपराधों में शामिल है।
किशनगंज पुलिस ने इन अपराधियों द्वारा अवैध तरीकों से अर्जित संपत्तियों को चिह्नित किया है, जिसमें मकान, वाहन और अन्य संपत्तियां शामिल हैं। पुलिस कमिश्नर के निर्देश पर अवैध गतिविधियों से अर्जित संपत्तियों को जब्त करने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई अपराधियों पर नकेल कसने और समाज में कानून के प्रति विश्वास बढ़ाने के लिए महत्वपूर्ण है।
इस कार्रवाई से अपराधियों में दहशत फैल गई है, जबकि जनता में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है। किशनगंज पुलिस ने स्पष्ट किया कि अपराध पर अंकुश लगाने के लिए ऐसी कार्रवाइयां निरंतर जारी रहेंगी।