कोसी में डूबे पशुपालक की मौत, भैंस निकालने के दौरान गई जान, गांव में पसरा मातम

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नारायणपुर (भागलपुर)
नगरपारा दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 1 निवासी 65 वर्षीय रामजी सिंह की कोसी नदी की उपधारा में डूबने से मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा सोमवार की शाम उस वक्त हुआ जब रामजी सिंह अन्य पशुपालकों के साथ मवेशी चराने के लिए नगरपारा तीनगछिया कोसी बांध के समीप गए थे।

जानकारी के अनुसार, मवेशी चराते वक्त एक भैंस कोसी की उपधारा में चली गई। रामजी सिंह उसे बाहर निकालने के प्रयास में पानी में उतर गए, लेकिन तैरना नहीं आने के कारण गहरे पानी में डूब गए। जब रात तक वे घर नहीं लौटे और भैंसें अकेले लौट आईं, तब परिजनों को अनहोनी की आशंका हुई।

ग्रामीणों ने मिलकर खोजबीन शुरू की, जिसके बाद रामजी सिंह का शव कोसी की उपधारा में तैरता मिला। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया भेजा।

मंगलवार को शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी कुनिया देवी बार-बार बेहोश हो जा रही थीं, जिन्हें गांव की महिलाएं संभाल रही थीं। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

घटना की सूचना पाकर बिहपुर विधायक इंजीनियर कुमार शैलेन्द्र, मुखिया प्रतिनिधि पवन कुमार सिंह, पंचायत समिति सदस्य जयप्रकाश सिंह उर्फ सोनी सिंह सहित कई जनप्रतिनिधि पहुंचे और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।