न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
गोपालपुर थाना क्षेत्र के तिनटंगा करारी गांव में हाल ही में हुई विधवा मोनी देवी की जघन्य हत्या के मामले में सोमवार को बिहार विधान परिषद सदस्य रामबली सिंह पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे। उन्होंने मृतका के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की और यह आश्वासन दिया कि मोनी देवी के दोनों बच्चों की पढ़ाई और परवरिश की समुचित व्यवस्था कराई जाएगी।
गौरतलब है कि गांव के ही प्रकाश मंडल मृतका से अवैध संबंध स्थापित करने का दबाव बना रहा था। मोनी देवी के विरोध करने पर प्रकाश मंडल के सहयोगी श्रवण मंडल ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दी। घटना के बाद गोपालपुर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपित को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
परिजनों से मुलाकात के दौरान एमएलसी रामबली सिंह ने कहा कि जब तक समाज संगठित होकर अपराधियों के खिलाफ खड़ा नहीं होगा, तब तक ऐसी घटनाएं होती रहेंगी। उन्होंने स्थानीय पुलिस पर निशाना साधते हुए कहा कि पुलिस बालू और शराब के धंधे में व्यस्त है, जिससे अपराधियों के हौसले बुलंद हो रहे हैं।
इस दौरान बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे। ग्रामीणों ने भी घटना पर नाराजगी जताई और प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की। एमएलसी ने ग्रामीणों से एकजुट होकर अपराध और अत्याचार के खिलाफ आवाज उठाने की अपील की।