धान रोपने गए वृद्ध की आकाशीय बिजली से मौत, सात बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर

जिले के गोराडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरनौत बहियार में रविवार को आकाशीय बिजली गिरने से 55 वर्षीय लुच्चो तांती की दर्दनाक मौत हो गई। वह धान रोपनी के लिए खेत में काम कर रहे थे, इसी दौरान अचानक तेज गरज और बिजली की चपेट में आ गए। मृतक की पहचान बीरनौत गांव निवासी मोहन तांती के पुत्र के रूप में हुई है।

इलाज से पहले ही तोड़ दिया दम

स्थानीय लोगों ने उन्हें गंभीर अवस्था में स्थानीय अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही गोराडीह पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

सात बच्चों के सिर से उठा पिता का साया

परिजनों ने बताया कि मृतक को पांच बेटे और दो बेटियां हैं। इस हादसे के बाद सात बच्चों का परिवार बेसहारा हो गया है। मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है। वहीं मृतक की पत्नी ने सरकारी मुआवजे की मांग की है।