न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
सन्हौला थाना क्षेत्र के अमडीहा गांव में सोमवार को जमीन विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जब 71 वर्षीय रिटायर्ड शिक्षक अंशुल रहमान की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई। घटना उस वक्त हुई जब वे अपने भतीजे और चचेरे दामाद के बीच हो रहे झगड़े को शांत कराने पहुंचे थे।
झगड़ा छुड़ाने पहुंचे, मौत मिली
मकसूद आलम (परिजन) के अनुसार, मृतक के बड़े भाई मोहम्मद अनीसुर रहमान के पुत्र, पोते और दामाद के बीच लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। सोमवार को कहासुनी इतनी बढ़ गई कि मामला हाथापाई और लाठी-डंडों तक पहुंच गया।
इसी दौरान अंशुल रहमान ने विवाद शांत कराने की कोशिश की, लेकिन आरोप है कि इन्हीं पांच लोगों ने मिलकर उन्हें लात-घूंसे और डंडों से बेरहमी से पीटा, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी हालत गंभीर हो गई। घायलावस्था में उन्हें स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई व नामजद एफआईआर
घटना की सूचना पर सन्हौला पुलिस मौके पर पहुंची और चार लोगों को हिरासत में लिया है। मृतक के पुत्र हाफिजुर रहमान के लिखित आवेदन के आधार पर पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है । इनमें इस्तिहाख आलम, इम्तियाज आलम, शाहबाज आलम, शकीर आलम, आजम अंसारी शामिल है।
परिजनों ने आरोप लगाया है कि इन लोगों के साथ पूर्व से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था और जानबूझकर हमला किया गया। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और घटना की गहराई से छानबीन कर रही है।