“शिव में समाहित हुए दिशोम गुरु”, मधुरेंद्र की अनोखी श्रद्धांजलि

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक, पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन से पूरे देश में शोक की लहर फैल गई है। उनके असामयिक निधन पर जहां राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र की तमाम हस्तियों ने श्रद्धांजलि अर्पित की है, वहीं बिहार के अंतरराष्ट्रीय सैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र कुमार ने उन्हें पीपल के पत्तों पर महादेव की छवि उकेर कर अनोखे ढंग से अंतिम विदाई दी है।

मधुरेंद्र ने सावन के अंतिम सोमवार के दिन मात्र 3 सेंटीमीटर लंबे पीपल के पत्तों पर शिव रूप में विलीन होते शिबू सोरेन की तस्वीर बनाई और उस पर लिखा – “गुड बाय गुरुजी”। इस चित्र को बनाने में उन्होंने तीन घंटे का समय लिया। उनकी यह माइक्रो आर्ट श्रद्धांजलि सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है और लोगों की भावनाएं जुड़ रही हैं।

मधुरेंद्र ने इस श्रद्धांजलि से पहले दो मिनट का मौन भी रखा और कहा —”गुरुजी का संघर्ष और योगदान चिरस्मरणीय रहेगा, उन्होंने झारखंड को पहचान दिलाई।”

लंबी बीमारी के बाद निधन

81 वर्षीय शिबू सोरेन 19 जून 2025 से दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती थे। किडनी और अन्य जटिलताओं से जूझ रहे शिबू सोरेन को इलाज के दौरान ब्रेन स्ट्रोक आया था। हालत बिगड़ने पर उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया, जहां उन्होंने आज अंतिम सांस ली।

उनके निधन से न केवल झारखंड, बल्कि देशभर की राजनीति को गहरा झटका लगा है। तीन बार झारखंड के मुख्यमंत्री रहे शिबू सोरेन को ‘दिशोम गुरु’ के नाम से जाना जाता था और वे झारखंड राज्य निर्माण आंदोलन के प्रणेता माने जाते हैं।