न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बिहार राज्य मदरसा एजुकेशन बोर्ड के अध्यक्ष सलीम परवेज भागलपुर के जिला अतिथि गृह पहुंचे। उनके आगमन पर जद (यू) की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं राज्य राजनीतिक सलाहकार समिति की सदस्य शबाना दाऊद, जद (यू) अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष महबूब आलम, प्रदेश महासचिव हसनैन अंसारी और नगर अध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ यास्मीन बानो ने संयुक्त रूप से फूलों का बुके भेंट कर उनका स्वागत किया।
इस अवसर पर परवेज ने भागलपुर जिले के सभी मदरसों के मुतव्वली, अध्यक्ष, संचालक और मुदर्रिसों के साथ विशेष बैठक की। बैठक में उन्होंने 21 अगस्त को पटना स्थित बापू सभागार में आयोजित होने वाले मदरसा बोर्ड के शताब्दी समारोह की जानकारी दी और अधिकतम उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की।
इस आयोजन में राज्यभर के लगभग 25,000 मदरसों से जुड़े शिक्षक, मौलवी एवं पदाधिकारी शामिल होंगे। समारोह के मुख्य अतिथि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे, जो बिहार में मदरसा शिक्षा की उपलब्धियों और भविष्य की दिशा पर विस्तार से संवाद करेंगे।