खगड़िया में बिजली का करंट लगने से युवक की मौत, सोमवार अहले सुबह हुई घटना

न्यूज स्कैन ब्यूरो, परबत्ता

नगर पंचायत परबत्ता के रहीमपुर गांव में डब्बा दुकान चलाने वाले 22 वर्षीय राजा कुमार की बिजली के करंट लगने से मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार वासुदेव दास का पुत्र राजा कुमार सोमवार सुबह अपनी दुकान में काम कर रहा था।कांवरियों की भीड़ कम होने के बाद वह होल्डर से बल्ब को निकालने का प्रयास कर रहा था। इसी दौरान असावधानीवश होल्डर में अचानक अंगुली चली गई और उन्हें बिजली का झटका लगा। वह मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। आनन फानन में उनके परिजन और आसपास के लोगों ने घायल को परबत्ता अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस हादसे के बाद मृतक के घर में मातम छा गया है।राजा कुमार तीन भाइयों में सबसे छोटा और अविवाहित था।परबत्ता थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया है। बता दें कि बरसात के मौसम में बिजली के करंट से मौत की घटनाएं लगातार मिल रही है।