न्यूज स्कैन ब्यूरो। बांका
बांका जिले के पंजवारा थाना क्षेत्र अंतर्गत भेड़ामोड़-पंजवारा मुख्य मार्ग एक बार फिर तेज रफ्तार का शिकार बन गया। रविवार देर रात विक्रमपुर मोड़ के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा उस समय हुआ जब लहसुन से लदी एक तेज रफ्तार ऑटो और सामने से आ रही बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार दोनों युवक पंजवारा की ओर जा रहे थे। इसी दौरान विपरीत दिशा से तेज गति से आ रही ऑटो ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार लखपुरा गांव निवासी चुटारी दास (पिता – बुगन दास) की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक पर सवार दूसरा युवक, विश्वकर्मा कुमार (पिता – रामदास), गंभीर रूप से घायल हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही पंजवारा थाना की डायल 112 टीम के साथ थानाध्यक्ष मनीष कुमार मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। घायल युवक को तत्काल एम्बुलेंस से अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, पंजवारा लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए बांका सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। इधर, चुटारी दास की मौत की खबर जैसे ही उनके गांव लखपुरा पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई। परिवार में कोहराम मच गया। अस्पताल पहुंची उनकी पत्नी और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। बताया गया कि मृतक चुटारी दास पांच बच्चों के पिता थे, जिनमें चार बेटियां और एक बेटा शामिल हैं। थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ऑटो चालक की पहचान कर उसकी तलाश में जुटी है।