देवघर में सावन की आखिरी सोमवारी : बाबाधाम में कांवरियों की भीड़, पांच किमी लंबी कांवरियों की कतार

न्यूज स्कैन ब्यूरो। देवघर

सावन की आखिरी सोमवारी पर देवघर में कांवरियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। भक्तों की कतार 5 किलोमीटर तक लंबी लग गई है। हालांकि पिछले तीन सोमवारी से इस सोमवारी में कम भीड़ है। ढाई लाख भक्तों ने आखिरी सोमवारी पर बाबा बैद्यनाथ का जलाभिषेक करने का अनुमान लगया जा रहा है। कांवरियों की कतार 5 किमी लंबी नंदन पहाड़ के पार पहुंच गई है। दुम्मा से लेकर देवघर और जसीडीह तक सिर्फ कांवरिये ही कांवरिये नजर आ रहे थे। पूरा मंदिर परिसर गेरुआमय हो गया था। बाह्य अरघा के कारण भक्तों को जलार्पण करने में सुविधा हो रही थी और इस कारण अधिक भक्तों ने भी जलार्पण होने की संभावना जताई जा रही है। सोमवारी पर जलार्पण करने के लिए रविवार रात से ही भक्त कतारबद्ध होने लगे थे। डीसी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग अपनी टीम के साथ आधी रात से ही मंदिर से लेकर रूटलाइन में सक्रिय दिखे। अहले सुबह सवा तीन बजे बाबा मंदिर का पट खुला और सबसे पहले कांचा जल पूजा हुई। इसके बाद सरदार पंडा गुलाबनंद ओझा ने विधि-विधान पूर्वक बाबा बैद्यनाथ की पूजा की। सुबह सवा चार बजे से आम भक्तों के लिए मंदिर का कपाट खोल दिया गया।

सोमवार रहने के कारण शीध्र दर्शनम की व्यवस्था बंद कर दी गई थी। जबकि राज्य सरकार ने पहले ही पूरे मेले में वीआईपी, वीवीआईपी और आउट ऑफ टर्न दर्शन पर रोक लगा दिया है। बता दें कि श्रावणी मेले को लेकर पहली बार कांवरियों की सुविधा के लिए एआई आधारित कई तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, ताकि कांवरियों को काफी फायदा मिल रहा है।