द न्यूज स्कैन की खबर का असर… किशनगंज पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 414 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर गिरफ्तार

न्यूज स्कैन ब्यूरो, किशनगंज

किशनगंज पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 414 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई शनिवार को बस स्टैंड के समीप डाक बंगला चौक पर की गई।

पकड़ा गया व्यक्ति मोहम्मद अनवर (35 वर्ष) बहादुरगंज का निवासी है। एसपी सागर कुमार के निर्देश पर थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार के नेतृत्व में गठित गश्ती दल को गुप्त सूचना मिली थी। सूचना थी कि दालकोला की ओर से एक व्यक्ति मादक पदार्थ लेकर किशनगंज रेलवे स्टेशन की ओर आ रहा है।

इस सूचना के आधार पर पुलिस ने अंचलाधिकारी किशनगंज को सूचित किया। फिर बस स्टैंड के पास छापेमारी की। संदिग्ध व्यक्ति को दालकोला से आने वाली बस से उतरते ही देखा गया। पुलिस को देखकर वह भागने लगा। लेकिन पुलिस उपनिरीक्षक शंखराज कर्ण, प्रदीप कुमार और अन्य जवानों ने पीछा कर उसे डाक बंगला चौक पर पकड़ लिया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि उसके पास ब्राउन शुगर है। इसी कारण वह भाग रहा था। एनडीपीएस एक्ट के तहत उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में 414 ग्राम ब्राउन शुगर, एक काला कीपैड मोबाइल, 72 रुपये नकद और एक छोटी कैंची बरामद हुई।

पुलिस ने इस मामले में प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस ने स्पष्ट किया कि नशे के खिलाफ ऐसी कार्रवाइयाँ आगे भी जारी रहेंगी।

बता दें कि द न्यूज स्कैन ने इस खबर को 22 जुलाई को प्रकाशित की थी।