वज्रपात की चपेट में आने से स्वच्छता कर्मी की मौत, परिवार में मचा कोहराम

  • लखय गांव में खेत से लौटते समय हुआ हादसा

न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई

जिले के बरहट प्रखंड अंतर्गत लखय गांव में रविवार की दोपहर खेत से लौट रहे एक स्वच्छता कर्मी की वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक की पहचान 45 वर्षीय दिलीप यादव के रूप में की गई है।

परिजनों के अनुसार दिलीप अपने खेत में रोपा का काम कर रहे थे। दोपहर में जब मूसलधार बारिश शुरू हुई तो वह घर की ओर लौटने लगे। इसी दौरान जोरदार आवाज के साथ आकाशीय बिजली गिरी और वह उसकी चपेट में आ गए। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।

मृतक के चचेरे भाई मनोहर यादव ने बताया कि दिलीप के बेटे की मौत भी एक साल पहले सर्पदंश से हो गई थी। अब दिलीप की असामयिक मौत से परिवार पूरी तरह टूट चुका है।

सूचना मिलने पर बरहट थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि वज्रपात से मौत हुई है।