सुपौल। श्री राधा कृष्ण ठाकुरबारी प्रांगण में एक बैठक हुई।बैठक में झुलन महोत्सव के आयोजन की तैयारी की समीक्षा की गई । झूलन महोत्सव को धूमधाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया। यह आयोजन पिछले 50 वर्षों से इस मंदिर में बेहद आकर्षक ढंग से मनाया जाता रहा है, जिससे देखने के लिए काफी दूर-दूर से भक्त श्रद्धालु गण आते हैं, यह आयोजन पूरे 5 दिनों तक चलता है, जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग स्वरूपों में सजावट की जाती है ,जो काफी आकर्षक व मनमोहक होती है ,साथ ही भक्ति जागरण का भी कार्यक्रम होता है, जिसमें दूर-दूर से कलाकार अपनी भक्ति रस की गंगा का परवाह करते हैं।
इसमें शहर के तमाम श्रद्धालु गण भजनों का अमृत पान करते हैं ,इस ऐतिहासिक धरोहर को आगे भी जारी रखने का सदस्यों ने संकल्प लिया, कार्यक्रम को सफल बनाने में शहर के तमाम श्रद्धालु गण पूरी निष्ठा के साथ तन मन धन से सहयोग प्रदान कर रहे हैं, साथ ही मंदिर संचालन समिति ने भी कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए कई उप समितियां बनाकर इस आयोजन को ऐतिहासिक बनाने का प्रयास कर रही है । बैठक में मंदिर संचालन समिति के अध्यक्ष उमेश कुमार ठाकुर सचिव रमेश कुमार मिश्रा, त्रिवेणी चौधरी, तारिणी चौधरी ,कोषाध्यक्ष पवन अग्रवाल, सहित अन्य कई सदस्य मौके पर उपस्थित होकर अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वहन किया।