न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, बांका
बांका जिले के सूईया थाना क्षेत्र अंतर्गत अबरखा गांव में जमीन विवाद को लेकर शनिवार देर रात एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान गांव निवासी द्वारिका यादव (55) के रूप में हुई है। घटना के बाद गांव में तनाव और दहशत का माहौल व्याप्त है।
मृतक के पुत्र प्रकाश यादव द्वारा सूईया थाना में दर्ज कराए गए आवेदन के अनुसार, शनिवार रात करीब एक बजे उनके पिता घर के बाहर स्थित अपनी दुकान के पास खड़े थे। तभी गांव के ही हबीब अंसारी, जुबरति अंसारी, रजाक अंसारी, मंसूर अंसारी और फिरदोज अंसारी ने उन पर पहले चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और फिर कट्टा से गोली मार दी। हमले के बाद आरोपी एक मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छोड़कर फरार हो गए।
प्रकाश यादव ने बताया कि उनके पिता का हाल के दिनों में किसी से कोई सीधा झगड़ा नहीं था, लेकिन कई साल पहले जमीन को लेकर चल रहा टाइटल मुकदमा घटना का संभावित कारण हो सकता है।
घटना की सूचना मिलते ही सूईया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बांका सदर अस्पताल भेज दिया गया। पुलिस ने घटनास्थल से एक बाइक बरामद की है, जिसे आरोपी छोड़कर भागे थे।
सूईया थानाध्यक्ष विशाल कुमार ने बताया कि मामला गंभीर है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।