न्यूज स्कैन ब्यूरो, कटिहार
जिला के मनिहारी थाना क्षेत्र के मनोहरपुर पंचायत अंतर्गत गोलाघाट गांव में एक हृदयविदारक घटना प्रकाश में आयी। जहां मामूली घरेलू विवाद में एक पिता ने अपने ही पुत्र की डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी है । घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
मिली जानकारी के अनुसार जवाहर लाल उरांव का अपने पुत्र संजीव उरांव से किसी मामले को लेकर पहले दोनों के बीच कहासुनी हुई और फिर विवाद ने इतना उग्र रूप ले लिया कि आक्रोशित पिता ने डंडे से ताबड़तोड़ वार कर बेटे को लहूलुहान कर दिया। गंभीर चोट लगने के कारण संजीप की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलते ही डीएसपी विनोद कुमार, थानाध्यक्ष पंकज आनंद, अंचल निरीक्षक पप्पू कुमार, एसआई सद्दाम हुसैन व राजवीर कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और आरोपी पिता को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी विनोद कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह मामला पारिवारिक विवाद का प्रतीत होता है। आरोपी ने अपने पुत्र की हत्या कर दी है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और जांच की जा रही है।
इधर, मृतक की पत्नी ने पुलिस को बताया कि उनके ससुर जवाहर लाल उरांव शराब के नशे में घर लौटे थे। उन्होंने खाना मांगा, जिसे देने के बावजूद वह घर में तोड़फोड़ करने लगे। जब पति संजीव उरांव और उन्होंने इसका विरोध किया, तो ससुर ने डंडे से हमला कर संजीव को मौत के घाट उतार दिया।पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी है।