कटिहार: शराब तस्करी में दो चौकीदारों पर प्राथमिकी दर्ज, ऑडियो क्लिप से हुआ खुलासा

न्यूज स्कैन ब्यूरो , कटिहार

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद तस्करी पर लगाम लगाने में प्रशासन को लगातार चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। ताज़ा मामला कटिहार ज़िले के रोसना थाना क्षेत्र का है, जहाँ दो सरकारी चौकीदारों के खिलाफ शराब तस्करी में संलिप्त होने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

पुलिस के अनुसार, गुरुवार को रोसना थाना अध्यक्ष को एक ऑडियो क्लिप प्राप्त हुई, जिसमें शराब की गाड़ियों को बंगाल से बिहार में प्रवेश दिलाने की साजिश में दो चौकीदारों समेत चार लोगों की संलिप्तता की बात सामने आई। इस ऑडियो की जांच साइबर सेल के पुलिस उपाधीक्षक को सौंपी गई। जांच में पुष्टि हुई कि दोनों चौकीदार सुदामा परिहार और अजय कुमार यादव बंगाल बॉर्डर से शराब की गाड़ियों को कटिहार में प्रवेश कराने में शामिल थे। दोनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।