न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
बरसात के मौसम में जलजमाव और सफाई व्यवस्था को लेकर नगर आयुक्त शुभम कुमार ने शुक्रवार को नगर निगम के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ दक्षिणी क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सिकंदरपुर पानी टंकी स्थित जोनल कार्यालय का भी जायजा लिया और वहां मौजूद कर्मचारियों व वार्ड पार्षदों से क्षेत्र की समस्याओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त ने खराब पड़ी निगम की गाड़ियों को जल्द दुरुस्त करने का निर्देश दिया। साथ ही बताया कि एक नई गाड़ी भी खरीदी जा रही है, जिसे विशेष रूप से दक्षिणी क्षेत्र में तैनात किया जाएगा।
अतिक्रमण की समस्या पर नगर आयुक्त ने कहा कि एक और अतिक्रमण दस्ता गठित किया जाएगा, जिसे दक्षिणी क्षेत्र में तैनात कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी। इससे नालों की उड़ाही और जल निकासी में सहूलियत होगी। उन्होंने सड़क पर अतिक्रमण कर रहे लोगों को सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी।
इसके अलावा कच्चे नालों को पक्का करने की योजना पर भी चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान संबंधित वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे।