न्यूज स्कैन ब्यूरो, पूर्णिया
पूर्णिया सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर कानून-व्यवस्था के मामले में कड़ी आलोचना की है। वे सरकार पर फिर हमलावर दिखे हैं। उन्होंने कहा कि राज्य में कानून-व्यवस्था पूरी तरह चरमरा चुकी है। जनता के मुद्दों से सरकार को कोई मतलब नहीं रह गया है। जनता की समस्याओं को सरकार नजरअंदाज कर रही है। सही मामले में कहें तो प्रदेश की कानून व्यवस्था भगवान भरोसे है।
पप्पू यादव ने बताया कि जब पटना में भयंकर बाढ़ आई थी, तब कोई भी नेता जनता के बीच नहीं पहुंचा। संसद में उन्होंने इस मुद्दे को उठाने की कोशिश की, लेकिन माइक बंद करवा दिया गया। उन्होंने आरोप लगाया कि बिहार के नेता केवल मुख्यमंत्री या प्रधानमंत्री बनने की तैयारियों में व्यस्त हैं और जनता की समस्याओं से उनका कोई लेना-देना नहीं। वोटर लिस्ट संशोधन (SIR) के दौरान पूर्णिया में कटे गए नामों को भी उन्होंने सरकार की उदासीनता का उदाहरण बताया। पप्पू यादव ने कहा, “यहां सब भगवान भरोसे है, जबकि सरकार अपनी मार्केटिंग में लगी है। लेकिन मैं ना तो डरने वाला हूं और ना ही झुकने वाला। मैं जनता के हक के लिए अंतिम सांस तक लड़ता रहूंगा।”