- अस्पताल के लिए चल रहे भवन निर्माण से जुड़ी कंपनी के कर्मियों पर आरोप
न्यूज स्कैन ब्यूरो, दरभंगा
DMCH के पूर्वी हिस्से में पुलिस चौकी से 70 मीटर दूर बेंता थाना के पास 1700 बेड के नए अस्पताल भवन के निर्माण कार्य से जुड़ी एक चिंताजनक घटना सामने आई है। राजस्थान की निर्माण कंपनी श्री किशन पाइल फाउंडेशन के कर्मचारियों पर आरोप है कि उन्होंने एक युवक माथा राम को चोरी के शक में बंधक बनाकर बेरहमी से पीटा। इस पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
पीड़ित युवक माथा राम, बेंता थाना के पास अल्लपट्टी मोहल्ले के निवासी और नगर निगम कर्मी अरुण राम का बेटा है।
कंपनी का बचाव
निर्माण कार्य में संलग्न श्री किशन पाइल फाउंडेशन के प्रोजेक्ट एडमिन संजय सक्सेना ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि वीडियो उनके निर्माणाधीन साइट का ही है, लेकिन उन्होंने अपने कर्मचारियों की संलिप्तता से इनकार किया। उन्होंने यह भी कहा कि—”घटना के दौरान दिख रहे दो लोग हमारे कर्मचारी हैं लेकिन वे पिटाई में शामिल नहीं थे। अंकित नाम का कोई स्टाफ हमारे पास नहीं है।”
पुलिस की प्रतिक्रिया
बेंता थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने कहा कि यह मामला उनके संज्ञान में नहीं था। अगर पीड़ित पक्ष आवेदन देगा तो कार्रवाई की जाएगी।
घटना का दूसरा पक्ष
स्थानीय सूत्रों और पीड़ित परिवार का आरोप है कि कंपनी में कार्यरत फाइलिंग मशीन ऑपरेटर अंकित ने झूठा चोरी का आरोप लगाकर माथा राम को रस्सियों से बांध दिया और अन्य कर्मियों के साथ मिलकर घंटों तक शारीरिक प्रताड़ना दी।
इसमें शंकर यादव समेत कंपनी के लगभग 12 कर्मचारियों के शामिल होने की बात सामने आ रही है, जिनमें सुपरवाइज़र और मशीन ऑपरेटर शामिल हैं।