सुनसान घर का ग्रिल तोड़कर लाखों की चोरी, परिवार गया था पैतृक गांव

स्कैन न्यूज ब्यूरो, सहरसा
सहरसा में चोरों ने एक बार फिर बेखौफ होकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। घटना सदर थाना क्षेत्र के गंगजला वार्ड नंबर 19 की है, जहां स्व. कुशेश्वर सिंह के पुत्र कुमोद कुमार सिंह के घर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।

पीड़ित कुमोद कुमार सिंह ने बताया कि वे हाल ही में अपने पैतृक गांव पतरघट प्रखंड के भद्दी गांव गए हुए थे। उनकी पत्नी भी उसी शाम सहरसा से गांव पहुंच गई थीं। अगली सुबह एक किरायेदार के फोन से उन्हें सूचना मिली कि उनके घर का गेट खुला हुआ है।

जब वे वापस घर लौटे तो देखा कि कमरे का सारा सामान बिखरा पड़ा था, गोदरेज और अलमारी खुले हुए थे, और कीमती सामान गायब था।

चोरी गया सामान

सोने की चेन (10 ग्राम)

सोने की तीन जोड़ी कान की बाली (कुल 10 ग्राम)

चांदी के 5 सिक्के

चांदी की 5 सुपारी

चांदी के 5 पान

चांदी का कटोरा

₹1000 नगद

अन्य कीमती वस्तुएं

थाना अध्यक्ष का बयान

सदर थाना अध्यक्ष सुबोध कुमार ने जानकारी दी कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस जांच शुरू कर दी गई है।