बिहपुर में आपदा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

बिहपुर। प्रखंड कार्यालय के ट्रांसन भवन में BSDMA द्वारा आपदा जोखिम जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन प्रमुख रीमा देवी और प्रखंड विकास पदाधिकारी ने किया।
प्रखंड समन्वयक मुख्तार खान ने वज्रपात और डूबने से बचाव की जानकारी दी, वहीं आपदा मित्रों ने मॉक ड्रिल प्रस्तुत किया। प्रमुख ने इसे उपयोगी बताते हुए जनप्रतिनिधियों को लाइफजैकेट देने की मांग की।
कार्यक्रम का समापन स्लोगन “आपदा नहीं है भारी, जब पूरी हो जानकारी” के साथ हुआ।