न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
समाहरणालय के समीक्षा भवन में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में विशेष गहन पुनरीक्षण 2025 के अंतर्गत आयोजित बैठक में 1 अगस्त को प्रकाशित मतदाता सूची का प्रारूप विभिन्न राजनीतिक दलों के जिला प्रतिनिधियों को प्रदान किया गया।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने अपने बीएलए (बूथ लेवल एजेंट) के माध्यम से मतदाता सूची की जांच कराने और भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार कार्य करते हुए पूर्ण सहयोग देने का आश्वासन दिया।
बैठक में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल, जनता दल (यूनाइटेड), भारतीय जनता पार्टी, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी, लोजपा (रामविलास) और बहुजन समाज पार्टी के जिला प्रतिनिधि शामिल थे।