न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, भागलपुर
जिले के बसंतपुर गांव में शुक्रवार को फिटनेस आइकॉन राजा यादव उर्फ बिहारी टार्जन के आगमन पर ग्रामीणों में खासा उत्साह देखा गया। गांव पहुंचने पर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रदेश सचिव विजय यादव, हम पार्टी के युवा जिला अध्यक्ष सनोज यादव, पूर्व जिला परिषद सदस्य अरविंद मंडल और देसी जिम के संचालक नंदू ने उन्हें फूल मालाओं और अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर राजा यादव ने युवाओं को संबोधित करते हुए नशे से दूर रहने की अपील की। उन्होंने कहा, “आज के युवा तेजी से नशे की गिरफ्त में आ रहे हैं, जो उनके भविष्य के लिए एक गंभीर खतरा है। युवाओं को चाहिए कि वे नशे को त्यागकर फिटनेस की ओर बढ़ें, ताकि वे एक स्वस्थ और अनुशासित जीवन जी सकें।”
प्रदेश सचिव विजय यादव ने भी युवाओं को प्रेरित करते हुए कहा, “स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मन वास करता है। इसके लिए नियमित व्यायाम और फिटनेस को जीवन का हिस्सा बनाना बेहद जरूरी है।” उन्होंने देसी जिम की पहल की सराहना करते हुए इसे ग्रामीण युवाओं के लिए एक सकारात्मक पहल बताया।
इस मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय युवा उपस्थित रहे, जिन्होंने राजा यादव की प्रेरणादायक बातों को सराहा और नशामुक्ति एवं फिटनेस की दिशा में कदम बढ़ाने का संकल्प लिया।