जमुई में दो घरों में भीषण चोरी, लाखों के गहने-नकदी गायब, गांव में दहशत

न्यूज स्कैन ब्यूरो, जमुई

जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत फुलबरिया गांव के राजपूत टोला में गुरुवार की रात चोरों ने दो घरों को निशाना बनाकर लाखों की संपत्ति पर हाथ साफ कर दिया। चोरी की वारदात के बाद गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पहली घटना संजय सिंह के घर में हुई। संजय सिंह वर्तमान में भोपाल में रहते है। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने उन्हें सूचना दी कि उनके घर की खिड़की टूटी हुई है। जब ग्रामीण मौके पर पहुंचे तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा पड़ा था। खेत में दो बक्से भी फेंके हुए मिले। उन्होंने फोन पर बताया कि करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने-चांदी के जेवरात और 10 हजार रुपये नकद चोरी कर ले गए।जिसकी जानकारी उन्होंने मलयपुर पुलिस को भी फोन पर दी है।

वहीं, दूसरी घटना 100 मीटर दूर राम प्रवेश सिंह के घर में हुई। उनकी बहू नीलम देवी ने बताया कि रात को वे अपने बच्चे के साथ पास के ही एक घर में सोने चली गई थीं। सुबह लौटीं तो घर का ताला टूटा मिला और सामान बिखरा पड़ा था। चोर गहनों के अलावा एक लाख रुपये नकद भी ले गए।

घटना की जानकारी पर मलयपुर थाना पुलिस के एसआई महेश सिंह, एएसआई प्रेमरंजन राय और मुखिया कपिलदेव प्रसाद मौके पर पहुंचे और पीड़ितों से पूछताछ की।

मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन अभी प्राप्त नहीं हुआ है। आवेदन मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की तैयारी की जा रही है।