न्यूज स्कैन ब्यूरो, सुपौल
45 वीं एसएसबी के परिसर में पौधरोपण किया गया।लक्ष्य 2025 के तहत एक पौधारोपण अभियान आयोजित किया गया। जिसके तहत 200 पौधे रोपित किए गए। इस अभियान का उद्देश्य पर्यावरण संरक्षण, हरियाली तथा परिसर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाना है ।
इस अभियान के दौरान गुलमोहर, महोगनी एवं अमलतास जैसे बहुपयोगी और छायादार पौधों का चयन किया गया, जो पर्यावरणीय दृष्टिकोण से अत्यंत लाभकारी माने जाते हैं।
इस मौके पर द्वितीय कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके साथ-साथ उप कमांडेंट प्रवीण कुमार कौशिक, हरजीत राव एवं सुमन सौरभ ने भी सक्रिय रूप से पौधारोपण में भाग लिया।
कमान अधिकारी जगदीश कुमार शर्मा ने बताया कि पौधरोपण केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि भावी पीढ़ियों के लिए एक जिम्मेदारी है। उन्होंने बल के समस्त अधिकारियों एवं जवानों को पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित किया। पौधारोपण अभियान एसएसबी के सामाजिक एवं पर्यावरणीय उत्तरदायित्व को दर्शाता है और यह बल की सकारात्मक सोच एवं योगदान का प्रतीक है।