UPDATE: गोपालपुर में महिला की गोली मारकर हत्या के मामले में आरोपी गिरफ्तार

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया

गोपालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत तिनटंगा करारी गांव में बुधवार सुबह करीब 8:20 बजे उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह सनसनीखेज वारदात ग्रामीणों के लिए स्तब्ध कर देने वाली थी।

घटना की जानकारी मिलते ही नवगछिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और गोपालपुर थाना की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची। मौके का मुआयना कर इलाके को सुरक्षा घेरे में लिया गया और साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) की टीम को भी बुलाया गया।

पुलिस अधीक्षक प्रेरणा कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि घटना को गंभीरता से लेते हुए उनके निर्देश पर एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया। इस टीम में गोपालपुर थानाध्यक्ष, डीआईयू (डिस्ट्रिक्ट इंटेलिजेंस यूनिट) सहित अन्य अधिकारी शामिल थे।

इस विशेष टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए मात्र दो घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी की पहचान प्रकाश मंडल (पिता स्वर्गीय बनारसी मंडल, निवासी तिनटंगा करारी) के रूप में हुई है।

पूछताछ में आरोपी ने महिला की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। पुलिस ने उसके पास से घटना में प्रयुक्त अवैध देशी कट्टा और एक खोखा भी बरामद किया है।

फिलहाल हत्या के पीछे के कारणों की गहराई से जांच की जा रही है, जिसमें आपसी रंजिश, पारिवारिक विवाद या अन्य संभावित कारणों की पड़ताल की जा रही है।

घटना को लेकर गोपालपुर थाना में एफआईआर दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। नवगछिया एसपी ने मामले में त्वरित सफलता और आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए छापामारी दल में शामिल सभी पुलिसकर्मियों को पुरस्कृत करने की घोषणा भी की है।