तुलसी जयंती पर बाल भारती विद्यालय में भव्य सांस्कृतिक आयोजन

  • रामचरितमानस की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को किया भावविभोर

भागलपुर। बाल भारती विद्यालय और बाल भारती पोस्ट ऑफिस रोड के संयुक्त तत्वावधान में तुलसी जयंती के अवसर पर एक भव्य सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने रामचरितमानस पर आधारित नृत्य, नाटिका और गायन प्रस्तुतियाँ दीं, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय हो गया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रशासक डी.पी. सिंह द्वारा स्वागत भाषण और चौपाई गायन से हुई। मंच का विधिवत उद्घाटन विद्यालय प्रबंधन समिति के अजय कुमार रुंगटा, अभय प्रकाश मुनका, प्रवीण केजरीवाल, अशोक गोपालका, विनोद खंडेलवाल, भगवती पंसारी, डॉ. आनंद विक्रम सहित अन्य पदाधिकारियों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

“ठुमक चले रामचन्द्र”, “श्रीरामचन्द्र कृपालु”, “सीता हरण” जैसे कार्यक्रमों के अलावा “कहाँ गई असली सीता” नाटक ने विशेष ध्यान आकर्षित किया। विद्यार्थियों की सशक्त प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

प्राचार्य नवनीत सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, संस्कृति और अध्यात्म के प्रति जुड़ाव पैदा करते हैं। उन्होंने सभी अतिथियों, शिक्षकों और विद्यार्थियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।