तेजस्वी पब्लिक स्कूल में गोस्वामी तुलसीदास जयंती श्रद्धा और उत्साह से मनाई गई

नवगछिया। सावन मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी तिथि को तेजस्वी पब्लिक स्कूल, नवगछिया में महान संत और रामचरितमानस के रचयिता गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती बड़े ही श्रद्धा, उत्साह और सांस्कृतिक भाव के साथ मनाई गई।

कार्यक्रम की शुरुआत तुलसीदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से की गई। इस अवसर पर विद्यालय के संचालक सह प्रधानाध्यापक सी.पी.एन. चौधरी, निदेशिका अधिवक्ता रीता कुमारी, प्रबंधक नितीन कुमार, प्रेरणा सिंहा सहित शिक्षकगण एवं सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

प्रधानाध्यापक चौधरी ने बच्चों को गोस्वामी तुलसीदास के जीवन दर्शन, उनके काव्य-साहित्य और रामभक्ति आंदोलन में उनके योगदान की सरल शब्दों में जानकारी दी। उन्होंने रामचरितमानस की कुछ प्रेरणादायक चौपाइयों का भावार्थ बच्चों के समक्ष प्रस्तुत किया, जिसे छात्रों ने ध्यानपूर्वक सुना।

विद्यालय के शिक्षकों ने तुलसीदास की अन्य काव्य कृतियाँ — विनयपत्रिका, दोहावली, कवितावली, हनुमान बाहुक आदि पर भी प्रकाश डाला। बच्चों ने इस अवसर पर रामायण पाठ, भक्ति गीत, तुलसीदास जी पर आधारित कविताएँ, नाटक और भाषण प्रस्तुत कर दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

विद्यालय प्रशासन ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य छात्रों में भारतीय संस्कृति, संत साहित्य और अध्यात्म के प्रति आदर और समझ विकसित करना है। कार्यक्रम का समापन रामधुन और प्रसाद वितरण के साथ हुआ। विद्यालय प्रबंधन ने इस सफल आयोजन के लिए सभी शिक्षकों और छात्रों को बधाई दी।