भागलपुर। विश्वविद्यालय प्रशासनिक भवन परिसर में निर्माणाधीन तिलकामांझी उद्यान में चल रहे कार्यों का कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने गुरुवार को अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया। मौके पर उन्होंने बाउंड्री वाल निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश इंजीनियर को दिए। कुलपति ने बॉउंड्री वॉल का निर्माण कार्य 10 अगस्त तक हर हाल में पूरा करने को कहा है। इसके अलावे अमर शहीद तिलकामांझी प्रतिमा स्थापना से जुड़े अन्य सभी कार्यों को भी युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश कुलपति ने दिए।
कुलपति के निरीक्षण के दौरान प्रॉक्टर डॉ अर्चना कुमारी साह, सीसीडीसी डॉ एसी घोष, पीआरओ डॉ दीपक कुमार दिनकर, इंजीनियर संजय कुमार आदि मौजूद थे।

TMBU: बॉउंड्री वॉल निर्माण कार्य में कुलपति ने तेजी लाने के दिए निर्देश

