न्यूज़ स्कैन ब्यूरो, भागलपुर
तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय (टीएमबीयू) से संबद्ध दस महाविद्यालयों को गुरुवार को नये प्राचार्य मिल गए हैं। बिहार राज्य विश्वविद्यालय सेवा आयोग, पटना से चयनित शिक्षकों को विश्वविद्यालय द्वारा प्राचार्य पद पर नियुक्त किया गया है। इस संबंध में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. रामाशीष पूर्वे द्वारा गुरुवार की शाम आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई।
प्राचार्यों की नियुक्ति प्रक्रिया में राजभवन द्वारा निर्धारित सभी मापदंडों का अक्षरश: पालन किया गया है। सभी नियुक्तियाँ लॉटरी सिस्टम के माध्यम से कॉलेज आवंटन के आधार पर की गई हैं।
प्राचार्यों की नियुक्ति सूची:
विश्वविद्यालय पीआरओ डॉ. दीपक कुमार दिनकर ने जानकारी दी कि निम्नलिखित शिक्षकों को विभिन्न कॉलेजों में प्राचार्य पद पर नियुक्त किया गया है—
प्रो. इमरान खान – जेपी कॉलेज, नारायणपुर
प्रो. संजय कुमार झा – मारवाड़ी कॉलेज, भागलपुर
प्रो. दीपो महतो – टीएनबी कॉलेज, भागलपुर
डॉ. लक्ष्मी पाण्डेय – मुरारका कॉलेज, सुल्तानगंज
प्रो. निशा झा – एसएम कॉलेज, भागलपुर
डॉ. अनिरुद्ध कुमार – बीएन कॉलेज, भागलपुर
डॉ. सत्येंद्र कुमार – जीबी कॉलेज, नवगछिया
डॉ. अवधेश राजक – एमएएम कॉलेज, नवगछिया
प्रो. वाणी भूषण – टीएनबी लॉ कॉलेज
तीन महीने में योगदान का निर्देश
सभी नव नियुक्त प्राचार्यों को अधिसूचना की तिथि से तीन महीने के भीतर योगदान देने का निर्देश दिया गया है। इस प्रक्रिया से विश्वविद्यालय प्रशासनिक और शैक्षणिक रूप से अधिक सशक्त होने की दिशा में एक बड़ा कदम मान रहा है।
कुलपति ने दी बधाई, सुधार की अपेक्षा
कुलपति प्रो. जवाहर लाल ने सभी नव नियुक्त प्राचार्यों को नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दीं और अपेक्षा जताई कि वे कॉलेजों के समग्र विकास में सक्रिय भागीदारी निभाएँगे। कुलपति ने स्पष्ट निर्देश दिए कि—पठन-पाठन, अनुशासन और प्रशासनिक व्यवस्था को सुदृढ़ करें। छात्र-छात्राओं की मूलभूत ज़रूरतें जैसे पेयजल, शौचालय, कॉमन रूम, बिजली, फर्नीचर आदि में सुधार करें। NAAC मूल्यांकन के लिए तत्परता से पहल करें। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय का प्रयास है कि शैक्षणिक वातावरण को बेहतर किया जाए और कॉलेज स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित हो।