दरभंगा में नाबालिग से अपहरण व दुष्कर्म का आरोपी निकला सीरियल क्रिमिनल, पीड़िता बोली – “मुझे इस्लाम कबूलने का दबाव बनाया गया”

न्यूज स्कैन ब्यूरो, दरभंगा

दरभंगा के अलीनगर थाना क्षेत्र में 29 जुलाई को दिनदहाड़े हुई नाबालिग लड़की के अपहरण और कथित दुष्कर्म के मामले ने नया मोड़ ले लिया है। पीड़िता ने बुधवार को बेनीपुर कोर्ट में अपना बयान दर्ज कराया और आरोपित हिजबुल रहमान उर्फ आरजू की गंभीर करतूतों का खुलासा किया।

कोर्ट में 183 बीएस के तहत बयान देने के बाद लड़की को उसके माता-पिता के सुपुर्द कर दिया गया। कोर्ट से निकलने के बाद पीड़िता और उसके पिता ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि आरोपी ने उसे जबरन दाथ गांव में रखा और शारीरिक शोषण किया।

“धर्म बदलो वरना जान से मार देंगे” — पीड़िता का आरोप

पीड़िता का आरोप है कि आरोपी आरजू उस पर लगातार इस्लाम धर्म कबूलने का दबाव बना रहा था। कहता था कि इस्लाम कबूल कर लो तो जीवन में कोई परेशानी नहीं होगी। उसने शादी का प्रस्ताव भी जबरन थोपने की कोशिश की। मना करने पर जान से मारने की धमकी दी।

पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने धमकाकर एक वीडियो भी बनवाया, जिसमें उससे यह कहलवाया गया कि वह अपनी मर्जी से शादी कर रही है। आरोपी ने कहा कि अगर ऐसा वीडियो नहीं बनाया तो पूरे परिवार को जान से हाथ धोना पड़ेगा।

गिरफ्तार आरोपी का लंबा आपराधिक इतिहास

पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, हिजबुल रहमान उर्फ आरजू के खिलाफ अलीनगर थाना में 2016 से 2025 के बीच कुल छह मामले दर्ज हैं। इनमें मारपीट, रंगदारी, दंगा फैलाने और गंभीर धाराओं के आरोप शामिल हैं। तीन मामलों में आरोप-पत्र (चार्जशीट) दाखिल हो चुका है, और वह वर्तमान में जमानत पर बाहर था।

आरजू के खिलाफ दर्ज प्रमुख मामले:

  1. कांड सं. 15/16, धारा 448, 323, 354(B) सहित कई धाराएं
  2. कांड सं. 109/20 और 111/20 – मारपीट, धमकी व रंगदारी
  3. 2025 के तीन मामले – नए आपराधिक कानून (BNS) के तहत संगीन आरोप

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार, जांच जारी

ग्रामीण एसपी आलोक कुमार ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। पीड़िता का बयान दर्ज हो चुका है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। सभी एंगल से मामले की जांच की जा रही है। एसपी ने आश्वासन दिया कि पीड़िता को न्याय दिलाने की हरसंभव कोशिश की जाएगी।

“फांसी हो सजा, ताकि और किसी लड़की के साथ ऐसा न हो” – पीड़िता

पीड़िता ने रोते हुए कहा कि उसे कई दिनों तक प्रताड़ित किया गया। आरोपी का एक साथी यहां तक कह रहा था कि “इस लड़की को बेच दो”। उसने कहा कि वह चाहती है कि सरकार, अदालत और पुलिस मिलकर आरजू को फांसी की सजा दिलवाए ताकि कोई दूसरी लड़की उसका शिकार न बने।