न्यूज स्कैन रिपाेर्टर , नवगछिया
इस्माइलपुर गोपालपुर बिंदटोली तटबंध पर वरीय पदाधिकारी के निर्देश पर अंचलाधिकारी रोशन कुमार के नेतृत्व में बुधवार को तटबंध को अतिक्रमण मुक्त करने को लेकर कार्रवाई की गई। तटबंध पर रह रहे विस्थापित लोगों का खाली करा पदाधिकारी को विरोध का सामना करना पड़ा। तटबंध पर पिछले दिनों स्पर संख्या 9 के पास नोज के डाउनस्ट्रीम में भीषण कटाव हो गया था।जिसमें बोल्डर क्रेटिंग काम पानी में बह गया था।वही अंचलाधिकारी रोशन कुमार ने बताया कि पिछले कई बार तटबंध खाली किया गया और आम लोगों को ध्वनि विस्तारक यंत्र से सूचना भी दी गई तटबंध खाली करने को लेकर, लेकिन लोग तटबंध पर रह रहे थे। बाढ़ और कटाव से जान माल की क्षति होने की प्रबल संभावना थी। तटबंध को अतिक्रमण मुक्त कराया गया।
मौके पर गोपालपुर के थाना अध्यक्ष इंस्पेक्टर मिथिलेश कुमार, दरोगा शिवानंद सहनी अन्य थानो की पुलिस पदाधिकारी व काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद थे।
इस्माइलपुर गोपालपुर बिंद टोली तटबंध को कराया गया खाली
