स्कैन न्यूज ब्यूरो, सहरसा
जिले में संचालित जिला बाल संरक्षण इकाई का जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री गोपाल जी और जिलाधिकारी श्री दीपेश कुमार ने संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। इस दौरान दोनों पदाधिकारियों ने सुरक्षित स्थान में रह रहे किशोरों से बातचीत कर उनकी मूलभूत सुविधाओं, रहन-सहन, अध्ययन व सुरक्षा व्यवस्था की जानकारी ली।
निरीक्षण के क्रम में अधिकारियों ने सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता, पंजी संधारण, पुस्तकालय, अध्ययन कक्ष और रसोईघर का बारीकी से अवलोकन किया। किशोरों को मन लगाकर पढ़ाई करने की प्रेरणा देते हुए उन्हें उचित वातावरण देने का भरोसा भी दिलाया गया।
सिविल सर्जन को समुचित चिकित्सकीय सहायता उपलब्ध कराने एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक शैक्षणिक सहयोग सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया गया। वहीं, भोजन सामग्री की गुणवत्ता की भी जांच की गई और संतोषजनक व्यवस्था पर संतोष जताया गया।
इस अवसर पर किशोर न्याय परिषद के न्यायाधीश, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।