बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 में राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा को जिला स्तर पर तीसरा स्थान

स्कैन न्यूज ब्यूरो, सहरसा

बिहार सरकार द्वारा आयोजित बिहार आइडिया फेस्टिवल 2025 के जिला स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक, सहरसा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीसरा स्थान प्राप्त किया है। यह प्रतियोगिता सहरसा अभियंत्रण महाविद्यालय, किरण में आयोजित की गई थी जिसमें जिले के विभिन्न तकनीकी संस्थानों की टीमों ने भाग लिया।

प्रतियोगिता में राजकीय पॉलिटेक्निक सहरसा की ‘मिथिला केयर टीम’ — जिसमें देवेश कुमार झा, हर्ष राज और अंकित सिंह शामिल हैं — ने ‘हेल्थरडार इंडिया’ नामक AI आधारित स्वास्थ्य एप प्रस्तुत किया।

हेल्थरडार इंडिया क्या है?

यह एप ग्रामीण क्षेत्रों के लिए महामारी अलर्ट, सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं, टेली-कंसल्टेशन और डिजिटल हेल्थ एजुकेशन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य दूरदराज के इलाकों तक स्वास्थ्य जागरूकता और सेवाओं की पहुँच को आसान बनाना है।

टीम को तीसरा स्थान मिलने पर प्रशस्ति पत्र और मोमेंटो प्रदान किया गया। इस उपलब्धि पर संस्थान के प्राचार्य प्रो. मिथुन कुमार ने छात्रों की मेहनत और तकनीकी सोच की सराहना करते हुए कहा, “यह उपलब्धि सिर्फ एक शुरुआत है। हमें भरोसा है कि राज्य और प्रमंडलीय स्तर पर भी हमारा संस्थान और हमारे छात्र अपनी पहचान बनाएंगे।”