ईओयू के सवालों का जवाब देने पहुंची बीमा भारती

न्यूज स्कैन डेस्क, पटना
हॉर्स ट्रेडिंग के मामले में नोटिस मिलने के बाद आज बुधवार को बीमा भारती पटना में ईओयू दफ्तर पहुंची। ज्ञात हो कि यह मामला फरवरी 2024 में विश्वासमत से पहले विधायकों के खरीद फरोख्त से जुड़ा है। इस मामले में ईओयू ने राजद की बीमा भारती समेत तीन लोगों को नोटिस भेजा था। बीमा ने पूछताछ के बाद कहा कि उनसे जो भी पूछा गया उसका जवाब उन्होंने सही-सही दिया है। आगे भी जब बुलाया जाएगा तो वे हाजिर होंगी। इस पूरे प्रकरण पर अपना पक्ष रखते हुए बीमा भारती ने कहा कि यह सब एक राजनीतिक साजिश का हिस्सा है।
इस मामले में बीमा भारती को नोटिस मिलने के बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया है। बीमा के अलावा प्रमोद कुमार, संजय पटेल व सनी कुमाार को भी नोटिस भेजा गया था। जदयू विधायक सुधांशु शेखर ने ईओयू के सामने दिए बयान में यह कहा है कि उन्हें राजद खेमे में शामिल करने के लिए 10 करोड़ कैश और मंत्री पद का ऑफर दिया गया था। सौदा यही था कि तेजस्वी को सपोर्ट करना है। बीमा भारती पर शक इसीलिए गहराया कि फ्लोर टेस्ट के दिन वह गायब थीं। बीमा ने यह कहा था कि उनके पति बीमार हैं। लेकिन अवधेश मंडल की आर्म्स एक्ट में गिरफ्तारी ने उनके इस झूठ से पर्दा उठा दिया। करोड़ों की डील में बीमा का नाम आने से राजनीति गरमाती जा रही है।