सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम का शुभारंभ, मंत्री व डीएम ने बच्चों को दिया जीवन रक्षा का संदेश

  • बच्चों को मिलेगा जीवन रक्षक तैराकी का प्रशिक्षण

न्यूज स्कैन ब्यूरो, अररिया
बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तत्वावधान में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, अररिया द्वारा जिले के सिकटी, पलासी, कुर्साकांटा एवं फारबिसगंज प्रखंडों में 12 दिवसीय सुरक्षित तैराकी कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। कार्यक्रम का उद्घाटन बुधवार को सिकटी प्रखंड कार्यालय परिसर में बिहार सरकार के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय कुमार मंडल और जिलाधिकारी अनिल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर संयुक्त रूप से किया।

उद्घाटन अवसर पर मंत्री विजय कुमार मंडल ने कहा, “सुरक्षित तैराकी केवल एक कौशल नहीं, बल्कि आपदा के समय जीवन रक्षा का अहम साधन है। ऐसे कार्यक्रम जन-सुरक्षा की दिशा में एक प्रभावी कदम हैं।” उन्होंने बच्चों को तैराकी के साथ-साथ जीवन रक्षक उपायों की भी जानकारी देने पर ज़ोर दिया।

जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कार्यक्रम की उपयोगिता को रेखांकित करते हुए कहा कि हर वर्ष जलाशयों में डूबने की घटनाएं होती हैं। “ऐसे हादसों से बचाव के लिए बच्चों और युवाओं को तैराकी का प्रशिक्षण देना बेहद ज़रूरी है।” उन्होंने बच्चों को अनावश्यक रूप से नदी, तालाब जैसे जल स्रोतों में न उतरने की सलाह दी। साथ ही प्रशिक्षकों को निर्देशित किया कि वे प्रशिक्षण के दौरान सभी सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करें।

प्रशिक्षण में क्या होगा विशेष?

कार्यक्रम के तहत 6 वर्ष से 18 वर्ष के बच्चों को प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनर्स द्वारा तैराकी का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रतिदिन दो बैच में प्रशिक्षण होगा।

प्रत्येक बैच में 35 प्रतिभागी रहेंगे।

प्रशिक्षण में जीवन रक्षक उपाय, तैरने की तकनीक, जल सुरक्षा नियम शामिल होंगे।

कार्यक्रम के अंत में प्रशिक्षकों द्वारा एक तैराकी प्रदर्शन भी किया गया, जिसे देखकर बच्चों और अभिभावकों में उत्साह देखा गया। इस अवसर पर बीडीओ, सीओ, संबंधित विभागों के पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।