बिहपुर में भाजपा की विस चुनावी कार्यशाला, प्रदेश नेतृत्व ने NDA की वापसी का किया दावा

न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, बिहपुर

आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता बढ़ गई है। बुधवार को बिहपुर एनडीए कार्यालय में भाजपा कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष मुक्तिनाथ सिंह निषाद ने की। संचालन दिनेश यादव, प्रो. गौतम और अभय कुमार राय ने संयुक्त रूप से किया।

इस कार्यशाला का उद्घाटन प्रदेश महामंत्री राधामोहन शर्मा, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर, विधायक इंजीनियर शैलेंद्र कुमार, भाजपा के क्षेत्रीय सह प्रभारी मनीष पांडेय, अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कमरुज्जमा अंसारी, नंदनी सरकार और प्रो. भोला कुंवर ने संयुक्त रूप से किया।

अपने संबोधन में राधामोहन शर्मा ने कहा कि “हम जनविश्वास और विकास की राजनीति करते हैं, जबकि विपक्ष मुद्दाविहीन होकर केवल नकारात्मक राजनीति कर रहा है।” वहीं, प्रदेश मंत्री अनिल ठाकुर ने कहा कि “मोदी और नीतीश की अगुवाई में राज्य और देश का सर्वांगीण विकास हो रहा है, जो जनता महसूस कर रही है।”

कार्यशाला में विधायक शैलेंद्र कुमार, राजस्थान की पूर्व सांसद एवं भाजपा महिला मोर्चा की राष्ट्रीय परिषद सदस्य रंजीता कोली, जयपुर उत्तर की भाजपा जिलाध्यक्ष ज्योति तंवर, पवन मिश्रा, दिनेश यादव और संतोष सावर्ण ने भी पार्टी की रणनीतियों और आगामी चुनावी तैयारी पर चर्चा की।

नेताओं ने दावा किया कि 2025 में एक बार फिर नीतीश कुमार के नेतृत्व में NDA की सरकार बनेगी। इस मौके पर ओबीसी मोर्चा के जिलाध्यक्ष अरुण मंडल, बीएलए वन इ. कुमार गौरव, रूपेश रूप, दिलीप महतो, ब्रजेश चौधरी, बाल्मीकि मंडल, ललिता देवी, सुप्रिया भारती, अन्नपूर्णा सिंह सहित नारायणपुर, बिहपुर और खरीक प्रखंडों से सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।