न्यूज स्कैन रिपाेर्टर, नवगछिया
विक्रमशिला सेतु के समानांतर प्रस्तावित नए पुल और म्युजियम निर्माण की योजना को लेकर नवगछिया अनुमंडल के ईस्माइलपुर अंचल में जमीन अधिग्रहण की मांग तेज हो गई है। स्थानीय समाजसेवी गुलशन कुमार ने इस संबंध में भागलपुर जिला पदाधिकारी से पहल की है।
गुलशन कुमार ने बताया कि ईस्माइलपुर अंचल के जहान्वी चौक के निकट बड़ी मात्रा में निर्विवादित भूमि उपलब्ध है, जो इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र पूरी तरह से पिछड़ा हुआ है, और म्युजियम निर्माण से न केवल स्थानीय विकास को गति मिलेगी, बल्कि पर्यटन को भी नया आयाम मिलेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि यह भू-भाग गंगा के उत्तरी तट पर स्थित है और प्रशासनिक दृष्टिकोण से भी सुविधाजनक है। यदि सरकार इस प्रस्तावित योजना को लागू करती है, तो विक्रमशिला सभ्यता को एक नई पहचान और व्यापक प्रोत्साहन मिलेगा।
गुलशन कुमार की इस पहल को लेकर स्थानीय स्तर पर भी चर्चा शुरू हो गई है। लोगों को उम्मीद है कि सरकार और प्रशासन इस मांग को गंभीरता से लेते हुए शीघ्र कार्रवाई करेगा।