न्यूज़ स्कैन ब्यूरो | कटिहार
कटिहार जिले के कुरसेला थाना क्षेत्र स्थित राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर सोमवार देर शाम एक सरकारी बस और कांवरियों की बाइक में आमने-सामने की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में एक कांवर यात्री की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना ई-किसान भवन के पास हुई, जब एक बस पूर्णिया से भागलपुर की ओर जा रही थी और बाइक सवार कांवर यात्री देवघर से पूर्णिया लौट रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सवार उछलकर दूर जा गिरे।
स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची कुरसेला पुलिस ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचाया। जहां चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. अमर लाल ने गोपाल कुमार साह (उम्र 37), पिता स्व. गुरुदेव साह, निवासी पटेल टोला, फारबिसगंज, जिला अररिया को मृत घोषित कर दिया।
घायल की पहचान विक्की कुमार (35 वर्ष), पिता दिलीप कुमार सिंह, निवासी पटेल टोला, फारबिसगंज के रूप में हुई है। उसका इलाज चल रहा है।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कटिहार भेज दिया है। वहीं, बस को जब्त कर थाना लाया गया है, लेकिन बस चालक और खलासी फरार हो गए हैं। हादसे के बाद बस में सवार यात्री अन्य वाहनों से गंतव्य की ओर रवाना हो गए।